Satish Kaushik biography in Hindi
Biography biography in Hindi Sarkari Yojana Trending News

Satish Kaushik biography in Hindi आइए जानते हैं सतीश कौशिक जी का जीवन परिचय

Satish Kaushik biography in Hindi आइए जानते हैं सतीश कौशिक जी का जीवन परिचय

सतीश कौशिक कौशिक जी एक साधारण से परिवार मैं होते हुए अपने दम पर इंटरेस्ट सभी ने अपना एक बड़ा नाम बनाया। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है। और कई फिल्मों में अपने डायरेक्शन का टैलेंट भी दिखाया। वह अपने कार्य को बखूबी निभाते थे। वह बॉलीवुड के काफी दिक्कत सितारों के साथ काम किया था।

Satish Kaushik biography in Hindi
Satish Kaushik biography in Hindi

Satish Kaushik biography in Hindi

और तो और कई सुपर स्टार अभिनेताओं को भी उन्होंने अपनी फिल्मों में अभिनय करने का चांस दिया। आज की इस आर्टिकल में हम आपको सतीश कौशिक के जन्म करियर कैसे वह अभिनेता बने यह पूरी जानकारी देने जा रहे हैं नीचे दिए गए इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ें।

सतीश कौशिक जी का जन्म

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 में भारत के दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 1972 में नई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज में पढ़ाई किया एवं स्नातक पास की इसके साथ ही अभिनेता ने 6 साल बाद नई दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में एडमिशन लिया।

Satish Kaushik biography in Hindi

इसके बाद वह अष्टा पुणे में फिल्म एंड टेलिविजन इंडस्ट्री ऑफ इंडिया में भी गए। सतीश कौशिक के जीवन साथी का नाम शशि कौशिक है शक्तिमान ने सतीश कौशिक को शुभकामनाएं दी। 16 साल से साथ रह रही है जोड़ी बाद में शादी के बंधन में बंध गए।

सतीश कौशिक ने एक धमाके के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं अपना कदम रखा। उन्होंने जब पहली बार कैमरे के सामने अभिनय किया जो दमदार एवं शानदार था। इसके साथ ही उन्होंने शेखर कपूर की फिल्मों में निर्देशन में काफी मदद की। इसके बाद अगले साल सुपरस्टार ने कड़ी मेहनत की और कुछ बातों को अमल किया।

Satish Kaushik biography in Hindi

जिसके बाद वह एक सहायक निर्देशक बन गए फिल्म जाने भी दो यारो के रूप में जाने जाने-माने एक उद्धव में अपने अभिनय कौशल को भी उन्होंने चित्रित किया। उन्होंने छोटे पर्दे पर भी शुरुआत की साल 2015 में वह छोटे पर्दे पर अभिनय करते हुए दिखाई दिए थे उसने वहां भी उनको भरपूर प्यार दिया।

साल 1993 में अभिनेता ने एक निर्देशक की टोपी दान कर दी निर्देशक उद्यम का नाम रूप की रानी चोरों का राजा था वही अभिनय के साथ-साथ कई फिल्मों में वह कैमरे के पीछे भी चले गए प्रेम तेरे नाम हम आपके हैं कौन तेरे संग इन फिल्मों में उन्होंने कैमरे के पीछे काम किया इसके बाद सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने अपनी फिल्म कंपनी करोल बाग प्रोडक्शन नीव रखी।

पुरस्कार

साल 1990 में राम लखन नामक फिल्म के लिए सतीश कौशिक ने सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता की श्रेणी में फिल्म फेयर पुरस्कार जीता। वह साजन चले ससुराल नाम की फिल्म के लिए भी अभिनेता को यही पुरस्कार मिला था। उन्होंने अपने अभिनय और निदेशक से सभी को चकित कर दिया सुपरस्टार में फिलिप्स टॉप टेन नाम एक शो की एंकरिंगऔर शह लेखन किया।

Satish Kaushik biography in Hindi
Satish Kaushik biography in Hindi
Satish Kaushik biography in Hindi

उनके बेटे सोनू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई थी। उनके बेटे का उम्र सिर्फ 2 साल का था भैया घटना सन 2012 की है उनकी बेटी वंशिका का जन्म सरोगेट मां के माध्यम से हुआ था कोशिका रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स के साथ चंडीगढ़ फिल्म सिटी परियोजना में भागीदार थे उन्होंने चंडीगढ़ के सारंगपुर गांव में 30 एकड़ जमीन खरीदा था मीडिया द्वारा बेईमानी का पर्दाफाश किए जाने के बाद रियलिस्ट कंपनी को इस बहुमूल्य प्रयोजन को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।

8 मार्च 2023 को 66 वर्ष की आयु में गुड़गांव मां में दिल के दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया जब वह किसी से मिलने जा रहे थे तब उन्हें एक कार में चोट लगी थी फिल्म बिरादरी में उनके मित्र अनुपम खेर द्वारा एक श्रद्धांजलि ने उनकी मृत्यु की घोषणा की।

बायोग्राफी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

WhatsApp group join

 

Bageshwar Dham Biography  Click here 
Amitabh Bacchan Biography  Click here 

Disclaimer:-यह सारी जानकारी internet के माध्यम से ली गई है।किसी तरह की कोई भी जिम्मेवारी हमारी वेबसाइट google bihar.com नहीं लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *