Hindi Class 12th Bihar board Objective Questions
1. बातचीत शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धूआ जमा रहता है वह भाप बनकर निकल पड़ता है कैसे?
(A) बहस करके
(B) झगड़ा करके
(C) बातचीत के जरिए
(D) हंसने से
ANS-C
2. जैसा काम वैसा परिणाम किस लेखक द्वारा रचित प्रसन्न है?
(A) रामधनी सिंह दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश
ANS-C
3. बालकृष्ण भट्ट के पिता का क्या नाम था?
(A) देनी प्रसाद भट्ट
(B) बेनी प्रसाद भट्ट
(C) टेनी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट
ANS-B
4. दमयंती स्वयंवर किस लेखक की रचना है?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) मलयज
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भगत सिंह
ANS-C
5. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध
ANS-D
6. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?
(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग
ANS-B
7. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
(A) विद्वातापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना
ANS-D
8. संवाद में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा
ANS-C
9. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था?
(A) 23 जून 1884 को
(B) 23 जून 1844 को
(C) 20 जुलाई 1902को
(D) 18 दिसंबर 1834 को
ANS-B
10. संयोगिता स्वयंवर रचना है?
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रताप नारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की
ANS-C
Hindi Class 12th Bihar board Objective Questions
11. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?
(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ आनाज एक सुनाज
(C) सद् भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु
ANS-D
12. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?
(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्य विद्या
ANS-A
13. बालकृष्ण भट्ट ने कौन सा मासिक पत्र निकाला था?
(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिनदी प्रदीप
(D) ज्योत्स्ना
ANS-C
14. बातचीत किस विद्या की रचना है?
(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध
ANS-D
15. राबिंसन क्रूषो ने 16 वर्षों के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?
(A) फ्राइडे के
(B) संडे के
(C) एडिशन के
(D) स्टील के
ANS-A
16. बातचीत शीर्षक निबंध के निबंधकार है?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट
ANS-D
17. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बताना चाहते हैं?
(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
18. भट्ट जी को किसने अंग्रेजी साहित्य के एडिशन और स्टील की श्रेणी में रखा है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) डॉ नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुल्क
(D) रामविलास शर्मा
ANS-C

New Objective Question Hindi
19. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कौन सा है?
(A) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(C) मथुरा, उत्तर प्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
ANS-B
20. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया?
(A) आर्यावर्त
(B) हुंकार
(C) हिनदी प्रदीप
(D) पंजाब केसरी
ANS-C
21. बालकृष्ण भट्ट ने हिंदी प्रदीप नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारंभ किया?
(A) 1877
(B) 1888
(C) 1890
(D) 1894
ANS-A
22. कौन सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?
(A) पदमावती
(B) वेनी संहार
(C) मेघदूतम
(D) मेघनाथ वध
ANS-C
23. कौन सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?
(A) मैला आंचल
(B) गोदान
(C) सौ अनाज एक सुनाज
(D) अंतराल
ANS-C
24. नाटक के प्रारंभ में होने वाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?
(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती
ANS-B
25. रॉबिंसन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख्य देखने को नहीं मिला?
(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 16 वर्ष तक
(D) 18 वर्ष तक
ANS-C
26. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?
(A) एडिशन
(B) बेन जॉनसन
(C) स्पेंसर
(D) मिल्टन
ANS-B
Objective Question Class 12th
27. असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। यह किसका मत है?
(A) एडिशन
(B) बेन जॉनसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर
ANS-A
28. एडिशन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पांच
ANS-A
29. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?
(A) क्रोध पूर्ण
(B) भारी और भोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS-C
30. किसके ना होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है?
(A) श्रवण शक्ति
(B) वाक शक्ति
(C) दिव्य शक्ति
(D) स्मरण शक्ति
ANS-B
31. आर्ट ऑफ कन्वेंशन कहां के लोग में सर्वाधिक प्रचलित है?
(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के
ANS-C
32. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार हैं?
(A) आदिकाल
(B) भक्ति काल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
ANS-D
Class 12th Objective Questions | Read Here |
Class 12th Questions | Read Here |