Amitabh Bachchan biography in Hindi
Amitabh Bacchan Biography Biography Sarkari Yojana Trending News

Amitabh Bachchan biography in Hindi :-इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की जीवन परिचय

Amitabh Bachchan biography in Hindi

चलिए जानते हैं इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जी प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन जी के पुत्र है। इनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाहाबाद जिले में हुआ था। इन की माता का नाम श्रीमती तेजी बच्चन है । इनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अभीताज है। अमित जी का पहले इंकलाब नाम रखा गया था। पर उनके पिता एक कवि थे उन्हीं के मित्र सुमित्रानंदन पंत के कहने पर बाद में इनका नाम अमिताभ कर दिया गया। वैसे अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड में काफी नामों से जाना जाता है जैसे कि कुछ पहले ही हमने चर्चा किया अमितजी , बिग बी, और भी बहुत सारे नाम हैं।

Amitabh Bachchan biography in Hindi
Amitabh Bachchan biography in Hindi

,Amitabh Bachchan biography in Hindi

अमित जी ने अपनी स्कूल की शुरुआत पढ़ाई इलाहाबाद के ज्ञान प्रमोधनी बॉयज स्कूल से की आगे की उच्च स्कूल की शिक्षा उन्होंने नैनीताल में शेरवुड कॉलेज नामक स्कूल से कि अमिताभ पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और हमेशा से टॉपर रहे। और होते भी क्यों ना उन्हें यह गुण अपने पिता से जो मिला था। उनके पिता उनके समय के बहुत बड़े कवियों में गिनती होती थी और उनकी कई कविताएं आज भी लोगों की जुबान पर आ ही जाती है जैसे मधुशाला जो बीत गई सो बात गई जैसी बहुत सी कविताएं बहुत प्रचलित रही पुलिस टॉप अमिताभ ने अपने कॉलेज की शिक्षा नई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से कि वे विज्ञान में स्नातक हैं।

नाम अमिताभ बच्चन
जन्मतिथि 11 अक्टूबर 1942
लंबाई 6 फीट 2 इंच या 1.83 मीटर
जन्म स्थान प्रयागराज इलाहाबाद
पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन
माता का नाम श्रीमती तेजी बच्चन
पत्नी का नाम श्रीमती जया बच्चन
बच्चे एक पुत्र और एक पुत्री
पुरस्कार पद्मश्री और पद्म भूषण

बच्चन जी का फिल्मी कैरियर

अमिताभ के फिल्म जगत की शुरुआत ऐसे तो फिल्म भुवन शोम से हुई पर उसमें वह वॉइस नॉरेटर थे। अमिताभ के दौर पर उनकी शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तानी से हुई। जब यह फिल्म बनी थी तब उनके छोटे भाई अभी ताज ने उनकी कुछ अच्छी तस्वीरें निकालकर अहमद अब्बास के पास भेज दिया। और उन्हें अमिताभ को एक मुस्लिम व्यक्ति का किरदार निभाने को कहा जब उन्हें फिल्म दी गई तब अब्बास को नहीं पता था कि अमित महान कवि हरिवंश जी के सुपुत्र हैं उन्होंने उनसे साफ कह दिया कि वह उन्हें ₹5000 से एक भी रुपया ज्यादा नहीं दे पाएंगे।

Amitabh Bachchan biography in Hindi

अब्बास को पता चला कि वह हरिवंश जी के बेटे हैं तो उन्होंने उनसे कहा कि वे बिना हरिवंश जी की इजाजत के उन्हें फिल्म नहीं दे पाएंगे और हरिवंश जी की आज्ञा के बाद उन्हें आखिरकार वह फिल्म मिल ही गई पर यह फिल्म ज्यादा चली नहीं। उन्होंने सुनील दत्त की फिल्म रेशमा और शेरा में एक गूंगे का रोल किया उसके बाद उन्होंने काफी मॉडलिंग के अवसर मिले पर उसमें उनकी कोई खास रूचि नहीं रही उन्हें कुछ अलग कर दिखाना था। फिर अब्बास ने उन्हें ऋषिकेश मुखर्जी से मिलवाया और ऋषिकेश ने उन्हें अपनी फिल्म आनंद में काम करने का मौका दिया। इस फिल्म में अमिताभ ने उस समय के नायक राजेश खन्ना के समक्ष काम करके अपनी जगह बॉलीवुड में पक्की कर ली। उन्हें इस फिल्म के लिए दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया

अमिताभ बच्चन काफी फिल्मों में काम किए हैं पर वह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चली नहीं। बॉम्बे टू गोवा में दमदार अभिनय को देख निर्देशक प्रकाश मेहरा और सलीम जावेद ने उन्हें फिल्म जंजीर में काम करने के लिए चुन लिया। फिल्म सूट के दौरान ही प्राण ने प्रकाश मेहरा से कहा था कि इंडस्ट्री को एक नायाब हीरा मिलने वाला है और इसी के साथ 1973 में अमिताभ बच्चन की पहली हिट फिल्म आई जिसका नाम जंजीर था। इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्हें बहुत नाम मिला और वह काफी मशहूर हो गए इसी फिल्म के बाद से उन्हें एंग्री यंग मैन कहां जाने लगा।

धीरे-धीरे समय बीतता गया अमिताभ बहुत सी हिट फिल्म करते गए उनका किस्मत पिक पर चल रहा था पर उनके जीवन में फिर एक बहुत बड़ा झटका लगा। जब फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया उस समय वह काफी गंभीर स्थिति में आ चुके थे। इस एक्सीडेंट के बाद उन्हें उनका दूसरा जीवन मिला था। कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके सर में चोट लगी थी जिसके कारण उनके सर से काफी खून बह गया था पर उनके फैंस की दुआओं ने उन्हें बचा लिया चोट के कारण दोबारा काम नहीं कर पाएंगे सोचकर उन्होंने अपने पैर राजनीति में रखा पर वहां वह ज्यादा चल नहीं पाए और जल्दी समझ गए कि उनके लिए तो फिल्म ही बेहतर है।

Amitabh Bachchan biography in Hindi

बॉलीवुड की दुनिया में उन्होंने फिल्म शहंशाह से की उनकी फिल्म शहंशाह आए तब उनके फैंस के बीच एक खुशी की लहर छा गई। फिल्म को काफी सराहा गया और फिल्म मोहब्बतें मैं उनका किरदार काफी सराहनीय रहा और इनका एक डायलॉग परंपरा प्रतिष्ठा अनुशासन काफी प्रचलित रहा। फिर इनका एक सौ आया जिसका नाम था कौन बनेगा करोड़पति इस शो में अमिताभ घर-घर में फेमस कर दिया।

अमितजी की पारिवारिक जिंदगी

जंजीर फिल्म में उनके अपोजित जया भादुरी जी ने काम किया और उसी फिल्म के दौरान वह दोनों की नजदीकियां बढ़ी उन्होंने 3 जून 1973 में अमिताभ का विवाह जया बच्चन जी के साथ संपन्न हुआ शादी के दूसरे ही दिन हुए विदेश यात्रा के लिए चले गए जया और अमिताभ बच्चन के दो बच्चे हैं। पुत्र अभिषेक बच्चन एवं पुत्री श्वेता नंदा अभिषेक बच्चन भी एक अभिनेता हैं पर उन्होंने अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाए अमिताभ की पुत्री श्वेता नंदा एक जर्नलिस्ट और ऑथर हैं। अभिषेक बच्चन का विवाह विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से हुई है।

अमिताभ बच्चन की फिल्में

जंजीर
सात हिंदुस्तानी
जंजीर
सौदागर
आनंद
दीवार
चुपके चुपके
शोले
अभिमान
अमर अकबर एंथोनी
कभी-कभी
मुकद्दर का सिकंदर
लावारिस
कालिया
आज का अर्जुन
कुली
शराबी
अग्नीपथ
नमक हलाल
शहंशाह
मिस्टर नटवरलाल
सत्य पर सत्ता
मोहब्बतें
बागवान
भूतनाथ
चीनी कम
पा
लाल बादशाह


इस तरह की बहुत सारी और भी हिट फिल्में हैं।

अमिताभ बच्चन के लोगों की मदद करना और उनके सहज स्वभाव ने उन्हें आज हम सबका चहेता बन गए हैं उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष है लेकिन वह अभी भी इस उम्र में अपने काम से पीछे नहीं हटते।

किन-किन पुरस्कारों से अमिताभ बच्चन को नवाजा गया

अमित जी को 14 बार फिल्म फेयर अवार्ड मिला है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।

भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया।

इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे Whatsapp group से जुड़े जाएं

 

WhatsApp group join 

 

Mirabai Channu Biography click here
Bageshwar Dham Biography click here

 

Disclaimer:-यह सारी जानकारी internet के माध्यम से ली गई है किसी भी तरह की कोई भी जिम्मेवारी हमारी वेबसाइट googlebihar.com नहीं लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *